गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

STUDENT LIFE IS THE GOLDEN LIFE


 


किसी ने सही ही कहा है कि छात्र जीवन स्वर्णिम जीवन है। स्कूल के दिनों में बिताया हर पल बहुत ही अविस्मरणीय, सुंदर और प्यारा है जो जीवन में कभी नहीं भुलाया जा सकता है| लेकिन आप में कुछ लोग शायद सोच रहे होंगे की यार पढ़ना भी तो बहुत पड़ता है | कुछ लोगो को लगता है कि स्कूल में तो हर महीने एग्जाम देने पड़ते है, तो स्कूल लाइफ गोल्डन लाइफ कैसे हुई| जिंदगी इतनी आसान भी नहीं होती है हमें कदम-कदम पर खुद को साबित करना होता है| स्कूल ही वो जगह होती है जहां पर हमें सिखाया जाता है की हम अपनी परीक्षा में कैसे खरे उतरे| स्कूल की छोटी - छोटी परीक्षाएं देते - देते हम इतने काबिल हो जाते है, की हमें पता भी नहीं चलता है कि कब हम जीवन की बड़ी - बड़ी मुश्किल से लड़ना सीख जाते है| स्कूल के वो प्यारे प्यारे दोस्त जो जीवन के किसी भी मोड़ पर दुबारा नहीं मिल सकते, वो सिर्फ हमें स्कूल में ही मिलते है और स्कूल के बाद तो जैसे वो कही गायब से हो जाते है|


स्कूल में हमें सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि उसके अलावा खेल कूद, नृत्य, संगीत, और योग का भी ज्ञान दिया जाता है| हमारे शिक्षक ही हमें अंदर से मजबूत और दृण संकल्पी बनाते है| वो ही हमा उज्जवल भविष्य की भावी नीव को तैयार करते है. जीवन के सबसे खूबसूरत पल हम अपने स्कूल में ही बिताते है. हमारा स्कूल ही ऐसी जगह होता है| जहां हमें प्यारे- प्यारे दोस्त मिलते है| स्कूल में हमें हमारे शिक्षक नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान देते है ताकि जीवन के किसी भी मोड़ में हमें किसी के सामने शर्मिंदा न होना पड़े, और हम अपनी अच्छी आदतों से सभी के चहिते बन सके| जीवन में नैतिक शिक्षा का होना बहुत ही आवश्यक है, तभी हम अच्छे आचरण वाले कहलायेंगे| किताबी ज्ञान लेकर हम होशियार तो बहुत बन सकते है पर अच्छे इंसान नहीं बन सकते| स्कूल के दिनों में हम सभी आजाद पंछी होते है, पर पढाई समाप्त होने के बाद सभी बच्चे बड़े हो जाते है, और अपने अपने जीवन की मुश्किलों में फंस जाते है| कही कॉलेज की पढ़ाई का बोझ तो कही नौकरी न मिलने की दिक्कत अगर नौकरी मिल भी गयी है तो सैलरी से संतुष्टि नहीं है| बस इन्ही सब मे जिंदगी उलझ कर रह जाती है| इसीलिए स्टूडेंट्स लाइफ बेस्ट होती है न कोई चिंता न परेशानी बस खाओ पीओ और पढ़ो लिखो|


Someone has rightly said that Student life is golden life. Every moment spent during the school days is very memorable, beautiful and lovely which can never be forgotten in life. Some people thinks that they have to take exams every month in school. So how did the school life become the golden life. Life is not so easy, we have to prove ourselves step by step. School is the place where we are learn how to pass every exam of our life. We become so capable while giving top-notch examinations of school we don't know when we learn to fight with the biggest difficulty of life. Dear friends of school who cannot meet again at any point of life, We only meet us in school and after completing the school studies they can't meet again in life, like they disappeared from this world.


In school, we have not only learn bookish knowledge but Apart from this, knowledge of sports, dance, music, and yoga is also taught by teachers. Our teachers make us strong and visionary from within. They prepare the future foundation of our bright future. We spend the most beautiful moments of life in our school. Our school is the only one Place, Where we meet with dear friend. In school, our teachers also give us knowledge of moral education so that in any turn of life, we do not have to be ashamed of anyone, and we become friends of everyone with our good habits. It is very important to have moral education in life, only then we will be called good conducters. We can become very smart by taking bookish knowledge but we cannot become good human beings. We all are free birds during school days but after the completion of studies, all the children grow up and get caught in the difficulties of their lives. Burden of college studies, not getting a higher job anywhere, even if you have got a job, then there is no satisfaction from salary. Life is just a mess in all of them.That is why students life is the best and golden life no worries or problems. Just eat, drink, read and write.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कहानी - नारी महान है।

  कहानी - नारी महान है। बहुत समय पहले की बात है। चांदनीपुर नामक गांव में एक मोहिनी नाम की छोटी सी लड़की रहा करती थी। उसकी माता एक घर मे नौक...